हिमाचल में साल 2023 के शुरुआती 5 महीनों में 38 मर्डर, 150 रेप और 183 किडनैपिंग के मामले

हिमाचल में साल 2023 के शुरुआती 5 महीनों में 38 मर्डर, 150 रेप और 183 किडनैपिंग के मामले

हिमाचल प्रदेश में दिनों दिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। चोरी डकैती से लेकर हत्या-दुष्कर्म तक के आंकड़ों पर एक नजर डाली जाए तो चैंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

सुक्खू सरकार के अब तक के कार्यकाल को देखें तो प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। हिमाचल पुलिस की अपराध संबंधी रिपोर्ट को खंगाले तो चैंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

हिमाचल पुलिस के आंकडों के अनुसार, एक जनवरी 2023 से 31 मई 2023 के 151 दिन के भीतर 38 लोगों का मर्डर हुआ है। बलात्कार के 150 मामले सामने आए हैं। मर्डर के 38 मामलों में 11 महिलाओं की हत्याएं हुई हैं। जून महीने की शुरूआत में चंबा के सलूणी में नृशंस हत्याकांड सामने आया। मनोहर नाम के युवक को निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारा गया और लाश के टुकड़े टुकड़े कर दिए गए।

पुलिस के अनुसार, इस साल के शुरूआती पांच महीनों में प्रदेश के अलग अलग-थानों में हत्या के प्रयास के 26 मामले दर्ज किए गए, रेप के 150, अपहरण के 183, महिलाओं के प्रति क्रूरता के 92, यौन शोषण के 196, दंगे की धाराओं के तहत 130, चोरी के 309, सेंधमारी के 216, डकैती का एक मामला और रॉबरी के पांच मामले दर्ज हुए। इन सभी मामलों के अलावा आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत दर्ज मामलों को जोड़ें तो 31 मई तक हिमाचल में 5305 एफआईआर दर्ज हुई हैं।

इन्हीं मामलों में से महिलाओं के प्रति अपराधों को देखें तो 11 मर्डर के अलावा हत्या के लिए उकसाने के 18 मामले, क्रूरता के 92, छेड़छाड़ के 32, दहेज से संबंधित एक और इममोरल ट्रैफिक एक्ट के तहत छह मामले दर्ज हुए हैं

पश्चिम क्षेत्र के लिए दलीप ट्रॉफी खेलेंगे पुजारा-सूर्यकुमार, इन दो युवा बल्लेबाजों का लेंगे स्थान

कुल्लू पतलीकूहल में 2 किलो से अधिक चरस और अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *