हिमोत्कर्ष संस्था ने सम्मानित की विभूतियां, बतौर मुख्यतिथि पहुंचे डीसी सिरमौर ।
शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2022 के शुभ अवसर पर हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जन कल्याण परिषद्, जिला सिरमौर, शाखा पांवटा साहिब ने यहां के एवीएन रिजॉर्ट में सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता पद्मश्री विद्यानंद सरैक ने की। विशेष अतिथि के रूप में एसडीएम पाँवटा साहिब विवेक महाजन, डीएसपी बीर बहादुर और डीएफओ कुनाल अंग्रिश मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पंहुचने पर आयोजकों ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत कर उन्हे सम्मानित किया। उसके बाद संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने संस्था के इतिहास और कार्यों पर प्रकाश डाला और सम्मान की श्रेणी के बारे में जानकारी दी।
आरपी तिवारी ने बताया कि ये पुरस्कार हिमाचलश्री , सिरमौरश्री और विद्या विशारद है, जिसके लिए लोक सेवक, समाजसेवी व शिक्षकगणों को परिषद द्वारा चयनित किया जाता है। उन्होंने बताया कि हिमाचलश्री प्रदेश स्तर पर और सिरमौरश्री और विद्या विशारद जिला स्तर पर प्रदान किया जाता है।
इस मौके पर उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने सभी सम्मानित हस्तियों को बधाई दी और भविष्य में समाज के दिए और अधिक काम और आगे बढ़ने की दिशा में मार्ग दर्शन भी करेंगे। डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन प्रतिभा के धनी थे जो अपनी कलम के माध्यम से समाज को सही दिशा देते रहें।
गुरू की महिमा पर शास्त्रों और पुस्तकों में व्याख्या की है। जब कभी संकट पैदा होता है तो गुरू ही आपको उससे बाहर निकालता है, वही गुरू की संज्ञा में आता है। आने वाले समय में बाकी लोगों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। हर व्यक्ति अपने विवेक और क्षमता से काम करता है परंतु उसकी दिशा उसका परिवार व समाज देता है।
उन्होंने कहा कि आज युवा नशे की संगत में पड़ रहे हैं, इसलिए ऐसी नौजवान पीढ़ी को नशे से दलदल से बचाने में भी हमे काम करना है। हमे स्वच्छता का ध्थान रखना चाहिए और घर के सूखे और गीले कूड़े को अलग अलग रखें ताकि उसका सही हे निष्पादन हो सके। कार्यक्रम को पद्म श्री विद्या नंद सरैक, एसडीएम विवेक महाजन, डीएसपी बीर बहादुर और डीएफओ कुनाल अंग्रिश ने भी संबोधित किया।
इन्हे मिला हिमाचलश्री:-
जिन हस्तियों को हिमोत्कर्ष 2022 हिमाचलश्री पुरूस्कार मिले उनमे विवेक महाजन उप मंडलाधिकारी (ना.) पाँवटा साहिब, कुणाल अंग्रिश वन मंडल अधिकारी पाँवटा साहिब, बीर बहादुर सिंह पुलिस उप मंडलाधिकारी पाँवटा साहिब, डॉ. रतिका जिंदल स्त्री रोग विशेषज्ञ जे.सी.जुनेजा हॉस्पिटल पाँवटा साहिब शामिल है।
ये सिरमौरश्री:-
सिरमौरश्री में डाॅ नीलेश सर्जन जेसी जुनेजा अस्पताल, डॉ. हिमांशु कौशिश आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी पाँवटा साहिब, डॉ.अभय राणा BMO (Incharge) शिलाई, डॉ अमित महाजन वरिष्ठ पशु चिकित्सा सर्जन सतौन, राजेन्द्र शर्मा अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट, गुरविंदर सिंह टोली नेशनल क्रिकेटर, रीना ठाकुर राजगढ़ हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध लोक गायिका, प्रवेश कुमार सहायक लोक संपर्क अधिकारी पाँवटा साहिब, भपिंद्र वर्मा कुलथ राजगढ़, टेबल टेनिस के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफरी, दीपिका सूद फार्मासिस्ट भरोग बनेड़ी, शीला से.नि.स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, दिनेश पुण्डीर संपादक देश दिनेश न्यूज़ पोर्टल, राजपाल शर्मा संवाददाता अमर उजाला सतौन, नीतीश कुमार कांस्टेबल प्रभारी साइबर सेल थाना पांवटा साहिब, दीपराम खदराई लोक कलाकार एव वन रक्षक पाँवटा साहिब, महफूज़ अली स्वास्थ्य कर्मी सिविल हॉस्पिटल पाँवटा साहिब और काकू राम उर्फ़ अफलातून सफाईकर्मी को सम्मानित किया गया।
विद्या विशारद ये रहे:-
इसी तरह विद्या विशारद में प्रकाश शर्मा सहायक प्रोफ़ेसर ( इतिहास) राजकीय महाविद्यालय पझौता सिरमौर, डॉ. पंकज यादव सहायक प्रोफ़ेसर (वाणिज्य) गुरु गोविन्द सिंह राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब, डॉ खत्री राम तोमर प्रवक्ता हिंदी रा० महाविद्यालय शिलाई, ओमप्रकाश चौहान DPE शमोगा राजगढ़, अंतर्राष्ट्रीय धावक, जोगी राम कन्याल प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोका नगला, पांवटा साहिब जिला सिरमौर, कृष्ण पराशर प्रधानाचार्य GSS कीणू पनोग, जगबीर ठाकुर प्रवक्ता वाणिज्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुर देवड़ा, कबूल सिंह पुंडीर प्रवक्ता अर्थशास्त्र GSS कफोटा, अनिल घटवाल JBT GPS मंडोली संगड़ाह, हेमा सैनी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारुवाला, ज्योति रावत प्रवक्ता अंग्रेजी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरुवाला, नरेश दुआ प्रवक्ता वाणिज्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निहालगढ़, विनोद शर्मा अधीक्षक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को विद्या विशारद सम्मान मिला।
इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी हरिसिंह ठाकुर, कुंदन सिंह शास्त्री, एमएस भटनागर सहित नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, ओंकार सिंह, डाॅ संजीव सहगल, अनेंदर सिंह नाॅटी, हाटी समीति के पदाधिकारी रणसिंह चौहान, अतर सिंह नेगी, राजेंद्र शर्मा, कुलदीप राणा, शेरजंग चौहान, योग प्रशिक्षक मदन शर्मा, सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, डाॅ जयचंद शर्मा, जीवन प्रकाश जोशी, सचिन ओबरॉय, नरेश दुआ सहित अनेकों गणमान्य मौजूद रहे।