11 जून को पांवटा शहर में फिर रहेगा पावर कट ।
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता गुरुदत्त चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 11 जून को रविवार को पांवटा शहर के कुछ ट्रांसफार्मरों पर सामान्य मरम्मत कार्य किया जाना है ।
जिसके चलते पर शटडाउन रहेगा 11 केवी देवीनगर फीडर और 11 केवी पांवटा फिटर कुछ आपातकालीन कार्य किया जाना है जिसके अंतर्गत सुबह 9:00 से 11:00 तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ।
इससे मुख्य बाजार पांवटा साहिब के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी और शिव कॉलोनी (पांवटा साहिब), और 33/11KV 2×10 MVA GIS सबस्टेशन पांवटा साहिब के पास का क्षेत्र आदि प्रभावित होंगे।
सहायक अभियंता गुरुदत्त चौहान ने पांवटा शहर की जनता से सहयोग की अपील की है
नोट: शटडाउन का समय मौसम की स्थिति के अनुसार भिन्न हो सकता है।