पांवटा साहिब में रविवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत आपूर्ति पांवटा साहिब सहित शिलाई के कई इलाकों में बाधित रहेगी इस बारे में जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता अजय चौधरी ने बताया कि 13 मार्च दिन रविवार गोंदपुर में 132/11 केवी सब स्टेशन के मरम्मत कार्य के चलते, 33केवी बातामंडी, 33केवी पातलियों, 33केवी पूरूवाला, 33केवी रामपुरघाट, 33केवी सतौन, 33 केवी शिलाई सहित सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी विभाग की ओर से अपील करते हुए कहा गया है कि सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, अपने काम सुबह जल्द से जल्द निपटा लें।