हिमाचल के सिरमौर जिले के शिलाई थाने में 8साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह संगीन आरोप भी नाबालिग 17 वर्षीय युवक पर लगे हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार उपमंडल शिलाई के तहत एक गांव में बुधवार शाम को बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान नाबालिग 8 साल की मासूम बच्ची दुष्कर्म का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि एक 17 साल का युवक उसे बहला-फुसलाकर शौचालय ले जाया गया और वहां पर उसके साथ दुराचार किया।
घटना बाद बच्ची रोते हुए घर पहुंची, तो मामला सामने आया और वारदात के बाद जब उसकी मां ने दुर्दशा देखकर पूछताछ की तो रोते हुए मासूम ने सारी आपबीती बताई। इसके बाद बच्ची को उसके मां-बाप द्वारा शिलाई अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया गया। मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि बाद पुलिस को मामले की शिकायत दी गई।डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि कि है