140 ग्राम गांजा व 238 नशीले कैप्सूल के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
140 ग्राम गांजा व 238 नशीले कैप्सूल के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
दिनांक 30.09.24 को पुलिस चौकी राजबन की टीम ने गश्त के दौरान मुकेश कुमार पुत्र स्व0 श्री रमेश निवासी बंगाला बस्ती गांव कुंजा मतरालियो तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 व उम्र 24 वर्ष के कब्जे से 140 ग्राम गांजा ब्रामद किया।
जिस पर पुलिस थाना पुरुवाला मे उपरोक्त आरोपी के खिलाफ ND&PS ACT के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियोग मे अन्वेषण जारी है।
इसके अतिरिक्त एक अन्य अभियोग मे पुलिस चौकी सिंघपुरा की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर मोटर साईकिल नम्बर HP17H-0945 के चालक अनिल कुमार पुत्र श्री खत्री राम निवासी गांव कुनैर धमौण डा0 गोरखूवाला तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 व उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 238 नशीले कैप्सूल ब्रामद किए।
जिस पर पुलिस थाना पुरुवाला मे उपरोक्त आरोपी के खिलाफ ND&PS ACT के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियोग मे अन्वेषण जारी है।