145 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, डीएसपी पांवटा खुद रहे मौके पर मौजूद ।
पांवटा साहिब में पुलिस ने एक व्यक्ति को 145 ग्राम चरस के साथ पकड़ने में सफलता हासिल करी।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दिनेश कुमार पुत्र कृष्ण सिंह निवासी गांव कोलर अपने ढाबा L.R.C मे चरस बेचने का काम करता है।यदि इसी समय बिना देरी के उसके ढाबे की तलाशी ली जाए तो उसके ढाबे से चरस बरामद हो सकती है।
जिस पर यह मय मुलाजमान व स्तवंत्र गवाहो के L.R.C ढाबा पहुंचा। ढाबा के अन्दर एक व्यक्ति बैठा हुआ दिखाई दिया जिसे ढाबा के बाहर बुलाया गया व उसका नाम व पता पूछा गया। जिसने पुछने पर अपना नाम दिनेश कुमार पुत्र स्व0 कृष्ण सिंह निवासी गांव व डा0 कोलर, तह0 पांवटा साहिब. जिला सिरमौर उम्र 36 वर्ष बतलाया।
जिसके बाद दिनेश कुमार के समक्ष उसके ढाबे की खाना तलाशी नियमानुसार अमल मे लाई गई। दौराने खाना तलाशी ढाबा के किचन मे बनी सैल्फ के ऊपर कोने मे ऐल्युमीनयम के पतीले के नीचे एक पारदर्शी पोलीथीन के लिफाफे मे बत्ती नुमा पदार्थ बरामद हुआ।
जिसे खोलकर चैक किया गया जो यह बत्ती नुमा काले रंग का पदार्थ अनुभव के आधार पर चरस होना पाया गया। जिसे तोला गया जो तोलने पर ब्रामदा चरस का कुल वजन 145 ग्राम पाया गया।