20 लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार, नशे के खिलाफ पुलिस सख्त।
तस्करों के खिलाफ पुलिस टीम ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है इसी कड़ी में पांवटा और पुरुवाला थाना प्रभारी की टीम ने दो अलग मामलों में अवैध शराब बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है वहीं आरोपियों से कड़ी पूछताछ भी की जा रही है कि कब से यह नशा तस्कर का कारोबार किया जा रहा है।
जानकारी मुताबिक पुलिस थाना पुरुवाला की पुलिस टीम गश्त के दौरान समय करिब 1.20 बजे दिन रामपुर घाट चौक पर मौजुद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि शेरपुर, जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश, निवासी एक व्यक्ति किशन राम, एकता कलोनी रामपुर घाट स्थित अपने किराये के कमरे में अवैध/ कच्ची शराब की खरीद फरोख्त का धन्धा करता है ।
जिस सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त व्यक्ति के किराये के कमरा पर दबिश देकर उसके कब्जे से 10 लीटर नाजायज कसीदशुदा शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिसपर उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।
वहीं दूसरे मामले में पांवटा पुलिस टीम ने समय करीब 7.10 बजे शाम मुख्बर खास से सूचना मिली कि माया देवी W/O स्व0 श्री विजेन्दर निवासी वार्ड न0 10 देवीनगर पांवटा सा0 जिला सिरमौर हि0प्र0 अपने रिहाईश मकान के कमरा मे नाजायज शराब की खरीद फरोख्त का धंधा करती है ।
यदि इसी समय माया देवी उपरोक्त के कमरे की तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा मे नाजायद कशीदशुदा शराब बरामद हो सकती है ।
सूचना के आधार पर दबिश दी गयी और कुल कशीदशुदा शराब- 10 लीटर बरामद की गई।