मध्यम व ऊंचाई वाले इलाकों में यलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है। यहां मंगलवार रात से कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है। इससे कई जगहों पर बड़ा नुकसान हुआ है। राजधानी शिमला में भी रात से लगातार बारिश हो रही है जोकि बुधवार को भी जारी रही। बुधवार को कुछ घंटों के लिए बारिश का दौर थमा लेकिन शाम को फिर से जोरदार बारिश हुई।
प्रदेश में 12 अगस्त तक भारी बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार लगभग एक सप्ताह तक भारी बारिश होने का येलो अलर्ट रहेगा। 7 अगस्त को सोलन व सिरमौर में भारी बारिश होगी वहीं 8 अगस्त को सिरमौर, सोलन, शिमला व कांगड़ा में बादल बरसेंगे। राज्य में 9 अगस्त के बाद फिर से मानसून की रफतार तेज होने की संभावना जताई जा रही है

जिससे 9 से 12 अगस्त के बीच अनेक स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। प्रदेश के शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, चंबा व सिरमौर में बुधवार को भी भारी बारिश रिकार्ड की गई है। शिमला में सुबह से दोपहर तक बादल जमकर बरसे हैं। इसके अलावा भी राज्य के कई स्थानों पर तेज बारिश रिकॉर्ड की गई है। भारी बारिश होने के चलते प्रदेश में जगह जगह पर भूस्खलन की घटनाएं पेश आ रही है। वहीं नदी-नालों में जलस्तर बढ़ गया है।
बीते 24 घंटों के दौरान कसौली में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां पर 141.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा सुंदरनगर में 80.3, भुंतर में 22.0, पालमपुर में 40.0, कांगड़ा में 71.4, मंडी में 65.8, बिलासपुर में 70.0, धौलाकुंआ में 67.0, धर्मशाला में 64.0 और शिमला में 64.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। प्रदेश में हो रही बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं पेश आ रही है। जिससे प्रदेश में जमकर नुकसान हो रहा है। बारिश होने के चलते तापमान में भी गिरावट आई है। तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट रिकॉर्ड की गई है। बता दें कि पिछले कल कई इलाकों में मौसम के रूख बदलने का पूर्वानुमान था लेकिन यह बदल गया है। अब मॉनसून फिर से सक्रिय हो रहा है जिससे बारिश होती रहेगी।