हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में तीन महीने से लापता 14 वर्षीय नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने 10 अगस्त को नाबालिग को हरियाणा से सुरक्षित बरामद कर लिया, जबकि यह मामला 19 मई 2025 को पांवटा साहिब थाना में दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के यमुनानगर निवासी एक दंपती को गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि दोनों ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर पांवटा साहिब से ले जाकर हरियाणा में बंधक बनाया और वहीं उसके साथ दुष्कर्म किया गया। गिरफ्तार महिला की पहचान आमना के रूप में हुई है, जो मूल रूप से माजरा की रहने वाली है और वर्तमान में उसकी शादी हरियाणा निवासी बिंदर के साथ हुई है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आमना ने ही नाबालिग को झांसा देकर पांवटा साहिब से हरियाणा ले गई, जहां उसे बंदी बनाकर रखा गया। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद से नाबालिग के पास कोई मोबाइल फोन या संपर्क का साधन नहीं था, जिससे उसकी लोकेशन का पता लगाना बेहद मुश्किल हो गया।
पुलिस ने इस दौरान उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में दबिश दी। लगातार प्रयासों के बाद नाबालिग को हरियाणा से बरामद किया गया। डीएसपी पांवटा साहिब, मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार दंपती से गहन पूछताछ की जा रही है और आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
बरामदगी के बाद नाबालिग का मेडिकल परीक्षण करवाया गया, बयान दर्ज कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है।डीएसपी ने कहा कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।