मंडी का अनंत फोरेस्ट कारपोरेशन में खुद कर रहा नौकरी, सीआरपीएफ में डुप्लीकेट बनाकर भेजा था बसंत

मंडी में अनंत ने बसंत तक धोखाधड़ी का एक ऐसा जाल बुना, जो किसी की भी कल्पना से परे है। जालसाजी के इस खेल में सीआरपीएफ से लेकर हिमाचल फोरेस्ट कारपोरेशन बुरी तरह से फंस गए हैं।

अनंत ने सीआरपीएफ में सेवाएं देने के लिए बसंत को अपना डुप्लीकेट बनाकर भेज दिया और फोरेस्ट कारपोरेशन के सुंदरनगर ऑफिस में खुद नौकरी कर रहा है। स्याहं पंचायत प्रधान रीता देवी ने अनंत की इस मक्कारी की पोल खोलकर रख दी है। इस धोखाधड़ी की शिकायत हिमाचल प्रदेश सरकार के गृह सचिव सहित कुल छह बड़े अधिकारियों से की गई है। शिकायत मिलने के बाद फ ोरेस्ट कारपोरेशन में हडक़ंप मच गया है और विभागीय अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

अनंत ने धोखाधड़ी के चक्रव्यूह की रचना साल 1991 में उस समय की जब हिमाचल फोरेस्ट कारपोरेशन में नौकरी करते हुए उसकी सीआरपीएफ में भी तैनाती हो गई। अनंत ने फोरेस्ट कारपोरेशन में नौकरी करने के बाद भी सीआरपीएफ की नौकरी नहीं छोड़ी और वहां पर अपने डुप्लीकेट के रूप में बसंत नामक व्यक्ति को भेज दिया। इसके लिए अनंत ने दसवीं का मूल प्रणाम पत्र भी सीआरपीएफ में जमा करवा दिया। अनंत और बसंत के बीच मौखिक समझौता यह हुआ कि बसंत सीआरपीएफ में नौकरी करेगा।

इस दौरान बसंत को सीआरपीएफ की ओर से मिलने वाली पगार का आधा हिस्सा वह अनंत को देता रहेगा। साल 2000 में अनंत फोरेस्ट कारपोरेशन में रेगुलर हो गया, तो फिर दसवीं के प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ी, तो उसने एक डुप्लीकेट प्रमाण पत्र बनवा लिया। इस दौरान सीआरपीएफ और फ ोरेस्ट कारपोरेशन ने पुलिस सहित स्थानीय पंचायत से वेरिफिकेशन तक करवाई, लेकिन किसी को असली और डुप्लीकेट अनंत की भनक तक नहीं लगी।

सीआरपीएफ को बसंत के डुप्लीकेट होने की जानकारी तब मिली, जब साल 2015 में मोहन लाल नामक एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत कर दी। सीआरपीएफ की जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद बसंत की पोल खुल गई और उसने नौकरी छोड़ दी।

इस समय अवधि तक अनंत ने सीआरपीएफ से बसंत के सहारे डेढ़ करोड़ रुपए अर्जित कर लिए थे। शिकायत में इसका भी उल्लेख किया गया है कि अनंत ने फोरेस्ट कारपोरेशन से भी करीब एक करोड़ रुपए प्राप्त किए हैं। एक साथ दो सरकारी उपक्रमों में नौकरी करने के इस प्रकरण के सामने आते ही फोरेस्ट कारपोरेशन में भूचाल आया हुआ है। शिकायत के साथ मुहैया करवाए गए तथ्यों की जांच के साथ ही अनंत के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

सीआरपीएफ ने बसंत के खिलाफ दर्ज करवाई है एफ आईआर

बल्ह थाना में सीआरपीएफ के कमांडेंट ने बसंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी संजय ने बताया कि मामले की जांच कर न्यायालय को भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *