स्थानीय बाज़ार में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे बीच बाज़ार में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़कर चोरी कर ली।
बताया जा रहा है कि घटना देर रात की है, जब बाज़ार पूरी तरह से सुनसान था। चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए दुकान का शटर तोड़ा और चोरी को अंजाम दिया। कितने लोग इस वारदात में शामिल थे, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

विशेष बात यह है कि यह दुकान पुराने थाने से लगभग 10 मीटर की दूरी पर ही स्थित है। थाना माजरा से बाहर शिफ़्ट होने के बाद इस तरह की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों में गहरी नाराज़गी है।
दुकानदार ने इस संबंध में माजरा थाना प्रभारी को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से बाज़ार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।