हिमाचल प्रदेश में प्रस्तावित निकाय चुनाव में भले ही अभी तीन माह का समय शेष हो, लेकिन प्रधान पद की चाह रखने वालों ने अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी हैं। जिला सिरमौर के तहत गिरिपार के नाया पंचायत में एक युवा प्रधान ने दावेदारी पेशकर चुनावी ताल ठोक दी हैं।
बताया जा रहा है कि नाया पंचायत के नाया गांव निवासी संजय शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा ने दावेदारी पेश की हैं। जिस पर नाया गांव के ग्रामीणों ने भी समर्थन जताते हुए उन्हें पूर्ण रूप से सहयोग का वादा किया हैं। ग्रामीणों का समर्थन पाने के लिए उक्त दावेदार ने बतौर 80 किलों के लगभग के बकरे की दावत दी हैं।
ग्रामीण संतराम शर्मा ने बताया कि विगत दिनों गांव में एक बैठक रखी गयी थी। जिसके तहत ग्रामीणों ने सर्वसमिति से संजय शर्मा को उपयुक्त दावेदार माना हैं, जिसके लिए उन्हें ग्रामीणों ने एकमत से सहयोग व समर्थन देने की हामी भरी है।

उन्होंने बताया कि संजय शर्मा बहुत ही सामाजिक, मेहनती व दूसरों की सहायता करने वाला बिज़नेस मैन हैं। उनका पौण्टा साहिब व अन्य कई स्थानों पर “महादेव टाईल्स” नाम से मार्बल पत्थरों का व्यवसाय हैं।
गौरतलब हो कि पंचायत नाया में लगभग 600 के करीब मतदाता हैं। इस पंचायत के तहत नाया, कैलात, धकोली, जजमा, टिककर, सेरखी, झखड़धार, उतरी, पाटन व कुबाली गांव शामिल हैं।
ऐसे में अभी बाकी गांव का रुख स्पष्ट नहीं हैं की कौन दावेदार संजय शर्मा के खिलाफ आता हैं। हालांकि, नाया गांव पंचायत में सबसे बड़ा गांव हैं जिन कारण प्रधान पद की दावेदारी इस गांव की प्रबल मानी जाती हैं।