सिरमौर जिला के सतौन बाज़ार में डिस्पेन्सरी के पास लंबे समय से कूड़े का ढेर जमा हो गया है। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से स्थानीय लोगों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, मच्छरों और मक्खियों की भरमार ने संक्रामक बीमारियों का खतरा और बढ़ा दिया है।
सतौन निवासी रणजीत सिंह,प्रेम तोमर, विशाल,कुलदीप सिंह,रुपीन्दर आदि ने बताया कि डिस्पेन्सरी के आसपास के रहने वाले लोग डिस्पेन्सरी की दीवार के साथ अपने घर का कूड़ा फेंक रहे हैं जिससे वहाँ कूड़े का बहुत बड़ा ढेर इकट्ठा हो गया है।

इन लोगों ने बताया कि पंचायत को सफाई करने के लिए कयी बार लिखित व मौखिक रूप से कह दिया गया है मगर पंचायत का सफाई कर्मी वहाँ नहीं आता है।
लोंगो का कहना है कि स्वास्थ्य सुविधा देने वाली डिस्पेन्सरी के बाहर ही सफाई व्यवस्था ध्वस्त होना गंभीर लापरवाही है। स्थानीय निवासियों ने पंचायत व प्रशासन से मांग की है कि कूड़ा उठाने की उचित व्यवस्था की जाए और लोगों को भी यहाँ कूड़ा न फेंकने के लिए जागरूक किया जाए।