हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र आंजभोज के भरली गांव के वीर सपूत आशीष कुमार के शहीदी दिवस पर पैतृक गांव के सामुदायिक भवन में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब एवं शिलाई क्षेत्र तथा परिवार व गांव के समस्त जनों एवं विधालय के विधार्थियों ने अमर शहीद आशीष को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस कड़ी में सर्वप्रथम मौन एंव राष्ट्रगान तदोपरांत उपस्थित सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। सर्वप्रथम शाहीद की माता संतरो देवी और पिता मंढी राम, बहन पूजा, भाई राहुल ने पुष्प अर्पित कर शहीद आशीष को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
उसके उपरांत क्षेत्र के अन्य शहीद रविंद्र के माता कमला देवी व पिता सुंदर सिंह एवं शहीद समीर के माता कमला देवी के बाद संगठन के अध्यक्ष करनैल सिंह एवं रमेश तोमर, वीना चौहान, चतर चौहान तथा समस्त लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। 19 ग्रेनेडियर बटालियन से विशेष रूप से आये जवान आयुष शर्मा व पूर्व सेनिक नेतर चौहान तथा संगठन के अध्यक्ष करनैल सिंह एवं साथियों ने शहीद के माता पिता का अंगवस्त्र से सम्मान किया।
बताते चलें कि आशीष कुमार 19 ग्रेनेडियर बटालियन के अधीन अरूणाचल प्रदेश में सेवारत थे। 27 अगस्त 2024 को “ऑपरेशन अलर्ट” के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए और वीरता का परिचय देते हुए देश को अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

संनद रहे कि गत वर्ष माता संतरो देवी अपने बेटे के सिर पर सेहरा बांधने का सपने देख रही थी। उन्हें क्या पता था की होनी को कुछ और ही मंजूर था। बेटे की शहादत की खबर के साथ उनका यह सपना टूट गया। शहादत की खबर सुनते ही माता और परिवार पर दुखों का पहाड़ टुट पड़ा।
किंतु माता – पिता, भाई – बहन, परिवार, समस्त ग्राम व क्षेत्रवासियों को अपने लाल की शहादत पर गर्व है। इस मौके पर शहीद के माता पिता व बहन ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय भरली के छात्रों को स्कूल बैग एंव पठन सामग्री वितरित की। भूतपूर्व सैनिक सगंठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी नौजवानों से नशे से दूर रहने व राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर काम करने की अपील की तथा देश के लिए हमेशा मतोमर, मीटने की बात की।
इस मौके पर आशीष की माता श्रीमती संतरो देवी और पिता मंढी राम, बहन पूजा, भाई राहुल के अलावा भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब एवं शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष करनैल सिंह, उपाध्यक्ष हरिंदर सिंह, सचिव ओमप्रकाश, स्वर्णजीत, सुरेश देवा, केदार सिंह, राजकुमार, अनिल ठुंडू, पृथ्वी सिंह, मामराज, नेत्र चौहान, रोशन लाल, अजय तोमर, धनवीर, नेत्र चौहान, विजय तोमर, गांधी सिंह एवं अन्य तथा स्थानीय पंचायत प्रधान रीना, रमेश तोमर, चतर चौहान, डाक्टर नरेंद्र चौहान, मुख राम, नरेंद्र परमार, रणदीप एंव समस्त ग्रामवासियों के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।