इंडियन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों के योगदान को सम्मानित किया गया और उनके प्रति आभार प्रकट किया गया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती दीपा शर्मा ने सभी शिक्षकों को उपहार प्रदान किए। सम्मानित शिक्षकों में सुश्री सुमन, सुश्री दीपिका, श्री मति मनप्रीत, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्रीमती नीलम, श्रीमती कमलेश, सुश्री जसकीरत, सुश्री शिवानी, श्री विशाल, श्रीमती रितु तथा सुश्री माधुरी शामिल रहीं।

इसी के साथ शिक्षकों ने भी प्राचार्या महोदया को उपहार भेंट कर अपने स्नेह और कृतज्ञता की अभिव्यक्ति की।
कार्यक्रम के अंत में जलपान का आयोजन किया गया। यह दिन शिक्षकों और प्राचार्या के बीच आपसी सम्मान, स्नेह और सहयोग का प्रतीक बनकर यादगार रहा।