पुलिस उपमंडल पांवटा साहिब में नशा तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नशे की खेप बरामद की है।

देवीनगर से महिला के पास से स्मैक बरामद

Detection Cell पांवटा साहिब की टीम ने वार्ड नंबर 10, देवीनगर में दबिश दी। तलाशी के दौरान काजल पत्नी रोहित मलिक, निवासी वार्ड नंबर 10, देवीनगर के कब्जे से 5.11 ग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद हुई। आरोपी महिला को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।

भगवानपुर से नशीले कैप्सूल जब्त

इसी दिन थाना माजरा पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर गांव भगवानपुर के पास छापेमारी की। मौके पर पुलिस ने बिलाल पुत्र गुलजार, निवासी मिश्रवाला (उम्र 22 वर्ष) को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 456 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। आरोपी को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस की अपील

पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे नशा तस्करी जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूकता फैलाएँ और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *