पांवटा साहिब- समाजसेवी और कांग्रेस नेता मनीष तोमर के प्रयासों से एक बार फिर स्कूली बच्चों के चेहरे खिल उठे. ये कोई पहला मौक़ा नहीं है जब जब मनीष तोमर ने स्कूल जाकर बच्चों को ट्रैक सूट और स्वेटरें भेंट की। इससे पहले भी कई स्कूलों में मनीष तोमर ने सरकारी स्कूली बच्चों को कपड़े स्वेटर और जूते आदि भेंट किए हैं।
आज नघेता स्कूल जाकर मनीष तोमर ने एक बार फिर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाई। क्योंकि छोटे बच्चों को जब कपड़े स्वेटर ट्रैक सूट जूते आदि मिलते हैं तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता है

उधर, स्कूल के अध्यापकों ने इस मौक़े पर मनीष तोमर को शुभकामनाएं दीं कहा कि मनीष अक्सर स्कूली बच्चों से मिलकर जहाँ एक और अनुभव साझा करते हैं वही उनकी मदद भी करते हैं।
मनीष तोमर से जब हमने फ़ोन पर बात की तो उनका कहना है कि मुझसे जितना हो सकता है में बच्चों युवाओं और बुजुर्गों की सेवा करता रहूंगा। यह एक छोटा सा प्रयास ज़रूर है लेकिन मन को शांति मिलती है। आंजभोज के किसी भी ग़रीब बच्चे को अगर शिक्षा नहीं मिल रही है या किसी कारणवश हो स्कूल नहीं जा पा रहे हैं तो वो मुझसे संपर्क कर सकते हैं।