11 रुपए एंट्री में 11000 हजार का पहला पुरस्कार
हर वर्ष की तरह इस बार भी नवयुवक मंडल “एकता की जंग” की ओर से ओपन वॉलीबॉल कप का आयोजन 7 अक्टूबर को किया जा रहा है।
वहीं जानकारी देते हुए क्लब सचिव रफीक अली ओर क्लब संयोजक मोहब्बत अली ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले आठ वर्षों से लगातार करवाई जा रही है।इस बार क्लब का ये 9 वा टूर्नामेंट है।

इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करना और युवाओं का ध्यान खेलों की ओर खींचना है।यह प्रतियोगिता “नशा भगाओ खेल बढ़ाओ” के तहत होगी।इसका आयोजन 7अक्टूबर को भगानी साहिब के ग्रीन वैली ग्राउंड मैं होगा।इसकी रजिस्ट्रेशन फीस 11 रूपये होगी।
सभी टीमों की एंट्री 6 अक्तूबर शाम तक की जाएगी।इस प्रतियोगिता मैं किसी भी राज्य की टीमें भाग ले सकती है। जीतने वाली टीम को 11000 रु प्राइज दिया जाएगा।