पांवटा साहिब ने नाहन को 109-108 के कड़े मुकाबले में हराकर विजय की प्राप्त
यमुना शरद महोत्सव के अवसर पर पांवटा साहिब में रोमांचक बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन SDM पांवटा साहिब श्री गुंजीत सिंह चीमा, DYSP श्री मानवेंद्र ठाकुर और तहसीलदार श्री ऋषभ शर्मा के सौजन्य से किया गया।
जिले की कुल 10 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। खेल का शुभारंभ SDM गुंजीत सिंह चीमा ने किया। इस अवसर पर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी श्री कुलविंदर सिंह गिल और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री सुरेश रनौत विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

फाइनल मुकाबला पांवटा साहिब और नाहन की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें पांवटा साहिब ने नाहन को 109-108 के कड़े मुकाबले में हराकर विजय प्राप्त की। प्रतियोगिता का समापन तहसीलदार श्री ऋषभ शर्मा ने किया, जिन्होंने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त टीमों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में खालसा स्पोर्ट्स क्लब के कार्यकारी सदस्य — श्री परमजीत सिंह बंगा, चरणजीत सिंह, गुरजीत सिंह, गुरनाम सिंह, प्रभजोत सिंह, सर्वजीत सिंह तथा निखिल उर्फ काकू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में शाहरुख को “बेस्ट थ्री पॉइंटर” और दलीप कुमार को “बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” का खिताब दिया गया। दलीप कुमार ने फाइनल मैच में शानदार 60 पॉइंट्स का स्कोर किया।
खेल अधिकारियों ने युवाओं से नशे से दूर रहने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेलकूद में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।