पांवटा साहिब के देवीनगर स्थित बी.के.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य पर रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी ने बताया कि रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता में
- प्रथम स्थान — बाबा जुझार सिंह जी हाउस से
- वंदना (+2 विज्ञान) एवं जसमीत कौर (10वीं-A) ने प्राप्त किया।
- द्वितीय स्थान — बाबा अजीत सिंह जी हाउस से दीक्षा (+2 विज्ञान) एवं ज्योति (+2 आर्ट्स) को मिला।
- जबकि बाबा जोरावर सिंह जी हाउस और बाबा फतेह सिंह जी हाउस संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में चारों ही हाउस के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान साझा किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी ने सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही विद्यालय परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ भी दीं।

