मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिरमौर जिले के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के लिए 29.50 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया।इस दौरान उन्होंने दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया और तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

संगड़ाह के माइना बाग में इस अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ITI भवन: मुख्यमंत्री ने संगड़ाह तहसील के माइना बाग में 6.47 करोड़ रुपये की लागत से बने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के नए भवन का उद्घाटन किया।

सब मार्किट यार्ड: नोहराधार में 2.20 करोड़ रुपये की लागत से बने सब मार्किट यार्ड के पहले चरण का भी शुभारंभ किया गया।

इन तीन नई परियोजनाओं की रखी आधारशिला:

सिंचाई योजना: जल शक्ति विभाग के तहत रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों को सिंचाई सुविधा देने के लिए 17.89 करोड़ रुपये की एक बड़ी परियोजना का शिलान्यास किया गया।

पेयजल योजना: ग्राम पंचायत भराड़ी के चोकन, ठांडी और कुदाग जैसे गांवों के लिए 94 लाख रुपये की लागत से बनने वाली ग्रेविटी जलापूर्ति योजना की भी शुरुआत की गई।

सड़क: रेणुका जी-ददाहू बिरला सड़क के निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया गया।

इस वर्चुअल कार्यक्रम में माइना बाग से विधायक अजय सोलंकी, उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा और पुलिस अधीक्षक निश्चिंत नेगी भी जुड़े रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *