ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को मिला सहयोग, संस्थाओं की सराहनीय पहल

राजकीय उत्कृष्ट केंद्र पाठशाला कफोटा, शिक्षा खंड कफोटा, जिला सिरमौर (हि.प्र.) में दिल्ली एवं देहरादून की दो सामाजिक संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों को आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर PREM AND SMILE FOR ALL TRUST, नई दिल्ली तथा TMDENT Foundation – Smiling School Programme, देहरादून की ओर से पाठशाला में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को 15 ब्लेज़र तथा 75 जोड़ी जूते व जुराबें प्रदान की गईं।

यह सहायता पाठशाला के अध्यापकों द्वारा व्यक्तिगत एवं दूरभाष माध्यम से संपर्क स्थापित कर आग्रह करने पर दोनों संस्थाओं द्वारा स्वीकार की गई, जिसके फलस्वरूप यह पुनीत कार्य संपन्न हुआ।

इस अवसर पर उपस्थित डा. ऋतु मोहन अरोड़ा ने पाठशाला प्रबंधन एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी संस्थाएँ समाज में सकारात्मक बदलाव एवं वंचित वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचकर विशेष रूप से विद्यार्थियों के लिए कार्य करना उनकी प्राथमिकता है, क्योंकि आज का युवा ही भविष्य में देश की दिशा और दशा तय करेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित डा. आदित्य ने विद्यार्थियों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए प्रतिदिन ब्रश करने, स्वच्छता बनाए रखने तथा नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

इस अवसर पर दोनों संस्थाओं की ओर से डा. दीपिका वर्मा, डा. ऋतु अरोड़ा, अजय खट्टर, रुचि मोहन अरोड़ा, डा. आदित्य उपस्थित रहे। वहीं शिक्षा विभाग की ओर से खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र पुंडीर, केंद्राध्यक्ष फतेह सिंह चौहान, अध्यापकों में सुरेश, बलबीर, कपिल, संगीता, खंड कार्यालय से मनोज राणा (वरिष्ठ सहायक), ओम प्रकाश, जॉन (आईटी), सुनीता पुंडीर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में पाठशाला के केंद्राध्यक्ष एवं BEEO कफोटा ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। वहीं अध्यापक बलबीर सिंह ने पाठशाला की ओर से दोनों संस्थाओं का कफोटा पहुँचकर विद्यार्थियों के लिए इस सराहनीय योगदान हेतु धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *