पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा मार्च 2025 में सदन के दौरान मेरे द्वारा नमामि गंगे योजना के अंतर्गत यमुना घाट के सौंदर्यीकरण कार्य में आ रही बाधाओं को लेकर प्रश्न उठाया गया था। उस समय यह विषय दुर्भाग्यवश प्रदेश सरकार के संज्ञान में नहीं था, जिसके कारण कार्य अपेक्षित गति से आगे नहीं बढ़ पा रहा था।
उस दौरान माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने अपनी बात स्पष्ट रखते हुए कहा था कि यह कार्य हमारे निरंतर प्रयासों के कारण ही संभव हो पाया है। आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल, दूरदर्शी और मजबूत नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत यमुना घाट के सौंदर्यीकरण का कार्य धरातल पर शुरू होकर तेजी से प्रगति पर है, तो यह भाजपा की कथनी और करनी की स्पष्ट मिसाल है।

दुर्भाग्यवश, कार्य प्रारंभ होते ही कांग्रेस पार्टी के कुछ प्रतिनिधि श्रेय लेने की होड़ में लग गए हैं। मैं उनसे स्पष्ट कहना चाहता हूँ कि हमारा उद्देश्य श्रेय लेना नहीं, बल्कि क्षेत्र का विकास कराना है। श्रेय की राजनीति में आप लगे रहें, हमें कोई आपत्ति नहीं—हम तो जनहित और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में निरंतर लगे रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी केवल भाषणों की नहीं, बल्कि धरातल पर परिणाम देने वाली पार्टी है, और नमामि गंगे जैसी योजनाएँ इस बात का सशक्त प्रमाण हैं कि जब नेतृत्व मजबूत हो और नीयत साफ हो, तब विकास अवश्य होता है।

