पांवटा साहिब में नववर्ष के पहले ही दिन पंडित शिवानंद रमौल कॉस्को क्रिकेट चैंपियंस का विधिवत शुभारम्भ हो गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन DSR ग्रुप द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन युवा नेता व समाजसेवी मनीष तोमर ने किया।आयोजन स्थल पर मुख्य अतिथि मनीष तोमर का भव्य स्वागत किया गया।

DSR ग्रुप के फाउंडर एवं दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश रमौल ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया।खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात मनीष तोमर ने बल्लेबाज़ी कर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारम्भ किया।

अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया तथा आयोजन समिति को इस सराहनीय पहल के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता के लिए 51 हजार रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा भी की।

आपको बता दें कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता स्वतंत्रता सेनानी पंडित शिवानंद रमौल की स्मृति में आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य कैंसर पीड़ितों को आर्थिक सहयोग प्रदान करना है।

इस आयोजन में DSR ग्रुप के साथ दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब की भी अहम भूमिका है।प्रतियोगिता में उत्तर भारत से 45 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीम को ₹2,22,222 जबकि उपविजेता टीम को ₹1,11,111 की आकर्षक नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।नगर परिषद खेल मैदान, पांवटा साहिब में आयोजित इस प्रतियोगिता में आने वाले दिनों में क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *