21 साल के युवक ने निगला जहरीला पदार्थ , हुए मौत ।

उपमंडल पांवटा साहिब के बहराल में एक 21 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सतपाल सिंह (21) पुत्र जसवीर सिंह निवासी बहराल, पांवटा साहिब देर रात को जब अपने घर ने तो परिजनों ने उसे ढूंढने की तलाश की तो देखा की घर से कुछ दूरी पर खेत में युवक गिरा हुआ था तथा मुंह से कुछ झाक जैसी निकल रहा था।

जिसके बाद परिजन युवक को सिविल अस्पताल लाये जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से किसी बात को लेकर तनाव में था तथा जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है व जांच शुरू कर दी है।

उधर एएसपी सोमदत्त ने बताया कि एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया