26 साल का संदीप बुलेट से करता था चिट्ठा सप्लाई, पुलिस ने……..
26 साल का संदीप बुलेट से करता था चिट्ठा सप्लाई, पुलिस ने……..
उपमंडल पांवटा साहिब के बात्तापुल पर स्थित एक निजी होटल के पीछे एक युवक बुलेट पर स्मैक की सप्लाई करते हुए पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है
पुलिस को आरोपी को तो दबोचने में सफलता उसे समय हासिल हुई जब पुलिस की एक टीम गश्त पर थी।
तभी किसी खास से सूचना मिली की एक युवक जिसका नाम संदीप सिंह चौहान पुत्र ईश्वर सिंह चौहान निवासी पातलियों डा0 बातामंडी, पांवटा साहिब अपने बुलेट पर ग्रैंड रिवेरा होटल के पिछे बाता नदी के पास स्मैक/चिट्टा बेच रहा है।
यदि इसी समय इसकी बुलेट तथा इसकी तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा में स्मैक/चिट्टा बरामद हो सकता है।
जिस पर पुलिस टीम होटल ग्रांड रिवेरा के पीछे बाता नदी को रवाना ही गई। जहां पर एक व्यक्ति झाडियों के पास अपने बुलेट सहित बाता नदी को जाने वाले रास्ते पर खडा था। वो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा।
पुलिस द्वारा पूछे जाने पर उसने अपनी पहचान संदीप सिंह चौहान पुत्र ईश्वर सिंह चौहान निवासी पातलियों पांवटा साहिब उम्र 26 वर्ष बताया।
जिसके बाद उसकी बुलेट की तलाशी ली गई, जिसमे तलाशी के दौरान दाहिनी तरफ की डिग्गी में रखे एक पारदर्शी छोटा पोलोथीन जिसके अन्दर हल्के भूरे रंग का चुर्णनुमा पदार्थ बरामद हुआ। जोकि बरामदा चुर्णनुमा पदार्थ अनुभव के आधार पर स्मैक/हेरोईन पाया गया, जिसे तोले जाने पर उसका वजन 7.47 gm पाया गया।
पुलिस द्वारा पूछे जाने पर उसने अपनी पहचान संदीप सिंह चौहान पुत्र ईश्वर सिंह चौहान निवासी पातलियों पांवटा साहिब उम्र 26 वर्ष बताया।
जिसके बाद उसकी बुलेट की तलाशी ली गई, जिसमे तलाशी के दौरान दाहिनी तरफ की डिग्गी में रखे एक पारदर्शी छोटा पोलोथीन जिसके अन्दर हल्के भूरे रंग का चुर्णनुमा पदार्थ बरामद हुआ। जोकि बरामदा चुर्णनुमा पदार्थ अनुभव के आधार पर स्मैक/हेरोईन पाया गया, जिसे तोले जाने पर उसका वजन 7.47 gm पाया गया।