28 साल के युवक से 10.24 ग्राम हीरोइन बरामद ।
नाहन एसआईयू टीम द्वारा मंगलवार सुबह एक व्यक्ति को 10.24 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
व्यक्ति की पहचान कौशल कुमार झा 28 वर्षीय पुत्र बब्लू झा निवासी गांव व्यास खेड़ा बुदमा तहसील किशन गंज जिला माडीपुरा, बिहार के तौर पर हुई है।
व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल BR-437-5884 त्रिलोकपुर की तरफ आ रहा था रास्ते में टीम द्वारा उसे चेकिंग के लिए रोका गया तो उसके पास 10.24 ग्राम हीरोइन बरामद की गई।
आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना कालाआम में ND&PS अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया व आगामी अन्वेषण जारी है ।