34 साल के व्यक्ति से 616 ग्राम भुक्की बरामद, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज।
34 साल के व्यक्ति से 616 ग्राम भुक्की बरामद, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज।
पांवटा पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान पांवटा साहिब के तारुवाला NH 707 से एक व्यक्ति से जिसकी उम्र 34 साल नाम अहमद अली पुत्र श्री सलीम अली निवासी गाँव जैनीटोला पो०ओ० व तह० निहालगढ़ जिला बैतिया बिहार का पाया गया है ।
व्यक्ति के पास से 616 ग्राम भुक्की ( चुरा पोस्त) बरामद हुई है आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पुछताछ की जा रही है ।मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब ने कीहै ।