18 साल की युवती को है आपकी मदद की दरकार।
18 साल की युवती को है आपकी मदद की दरकार।
अस्पताल बेड पर पड़ी ये 18 साल की युवती गिरिपार के कांटी मशवा पंचायत के रिठोग बोराड गांव की रहने वाली है… प्रियंका पुत्री रती राम….जो कि 12 वीं कक्षा की छात्रा है…इस बिटिया की दोनो किडनिया फैल हो चुकी है
पिता एक साधारण किसान है! घर की माली हालत बेहद कमजोर है .. बडी मुश्किल से लोगों से पैसे उधार लेकर परिवार वाले इसका इलाज करवा रहे हैं… सरकार से भी कोई मदद नही मिल पा रही है… लड़की PGI चंडीगढ़ में उपचाराधीन है और डायलिसिस पर है
डाक्टर किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बोल रहे परंतु इसमे लाखों का खर्चा आना है, क्योकि एक सही किडनी मिलना और ट्रांसप्लांट करना बेहद पेचीदा एवम खर्चीला कार्य है।
इसलिए समाज का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मै आप सभी मित्र बंधुओं माताओं बहनों व सज्जनों से भावुक अपील करता हूं कि अपनी इच्छानुसार व सामर्थ्य के अनुसार इस लड़की के ईलाज के लिए अपनी सहयोग राशि प्रदान करके इस बिटिया व परिजनो को इस विकट परिस्थित से बाहर निकालकर इनकी दुवाओं व इस पुनीत कार्य के भागीदार बनें… यदि आप इस लड़की की आर्थिक मदद करना चाहते है…
इस लडकी का account number नीचे है:—-
A/C NO. 58010101021
HP State Coperative Bank
IFSC CODE – HPSC0000580
Priyanka and Rati Ram
Googlepay number…
Gpay 8894097642 (प्रियंका चौहान)