5.542 ग्राम अफीम डोडा के साथ दो युवक गिरफ्तार ।

5.542 ग्राम अफीम डोडा के साथ दो युवक गिरफ्तार ।

पांवटा पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफतार किया है। उनके पास से 5.542 कि0ग्रा0 अफीम के डोडा बरामद किया गया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम तकरीबन रात 1:00 बजे सिंबलवाड़ा गश्त पर थी तभी अचानक पुरुवावाला कच्ची सड़क में एक मोटरसाइकिल एचपी 17G 8631 बाइक को शक के आधार पर रोका गया। पुलिस टीम द्वारा जब उनकी तलाशी ली गई तोउनके पास 5.542 कि0ग्रा0 अफीम के डोडे बरामद किए गए।

तारीफ S/O सतार उम्र 24 साल व आरोपी यामीन S/O स्व0 मोलदीन उम्र 35 साल, दोनो निवासी गाँव पलहोड़ी, ड़ा0 डारपुर, तह0 पावटा साहिब, के तौर पर हुई है।

मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी पावटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि गस्त के दौरान बाइक सवार के पास भारी मात्रा में अफीम डोडे बरामद किए गए हैं तथा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *