6.37 ग्राम चिट्टे के साथ पांवटा साहिब से युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज
6.37 ग्राम चिट्टे के साथ पांवटा साहिब से युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुन्तजीर पुत्र श्री सितार मोहम्मद गाँव मेलियों डा0 माजरा तहसील पाँवटा साहिब जिला सिरमौर स्मैक/हैरोईन /चिट्टा बेचने का धन्धा करता है जिस सूचना पर HC विक्की कुमार No 265 को मय मुलाजमान बासवारी निजी गाड़ी के मौका मुकाम मैलियों आदि का रवाना किया गया ।
तो समय करीब 05.20 बजे शांम जब HC विक्की कुमार No 265 मय मुलाजमान मेलियो को जाने वाली नहर के पास खड़ा था तो एक व्यक्ति मुताबिक मुखबरी के नहर के रास्ते मेलियों की तरफ से माजरा की ओर आया जो उक्त व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसको मु0आ0 विक्की कुमार No 265 नें मुलाजमानों की सहायता से काबू किया तथा उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछने पर इस व्यक्ति ने अपना नाम मुन्तजीर पुत्र श्री सितार मोहम्मद गाँव मेलियों डा0 माजरा तहसील पाँवटा साहिब जिला सिरमौर उम्र 34 साल बतलाया।
जिसके बाद उक्त व्यक्ति के शरीर की नियमानुसार तलाशी ली गई।तो उस दौरान शारीरिक तलाशी आरोपी मुन्तजीर की पहनी पैंट की बाँई जेब एक पारदर्शी लिफाफा प्लास्टिक जो काले रंग की रबड से बन्धा था जिसके अन्दर भूरे रंग का पाऊडर नुमा पदार्थ बंद था जिस पर बरामदा लिफाफा को खोल कर चैक किया तो लिफाफा के अन्दर ब्रामदा भूरे रंग का पदार्थ अनुभव के आधार पर स्मैक/ चिट्टा/ हेरोइन पाया गया । ब्रामदा स्मैक को इलेक्ट्रोनिक तराजू से तोलने पर स्मैक/ हेरोइन का वजन 6.37ग्राम पाया गया।
जो आरोपी मुन्तजीर उपरोक्त के द्वारा अपनी पहनी पैंट की बाँई जेब में पोलिथीन लिफाफा के अन्दर स्मैक वजनी 06.37 ग्राम स्मैक को अपने कब्जे में रखना जुर्म जेर धारा 21 ND&PS ACT की जद में आना पाया गया। जिस पर मुकदमा पंजीकृत थाना किया गया। मुकदमा हजा की तफ्तीश मु0आ0 विक्की कुमार न0 265 I/O थाना माजरा द्वारा अमल में लाई जा रही है।