672 ग्राम चूरा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार, मामला दर्ज ।
हिमाचल प्रदेश, जिला सिरमौर, पांवटा साहिब पुलिस थाना टीम ने यमुनानगर रोड़ बहराल बैरियर पर नाका लगा मोटरसाइकिल सवार को 672 ग्राम चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उचित करवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात पांवटा साहिब पुलिस थाना के एचसी ओम प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने एनएच 907 यमुनानगर पर बहराल बैरियर के पास नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान सामने से आ रही एक बाइक एचपी 17 C -0470 को रोका।
पुलिस को तलाशी के दौरान राम अवतार निवासी टोकियों और मोहित कुमार निवासी माजरा की तालाशी ली। तलाशी के दौरान बाइक में रखे एक पॉलीथिन कैरी बैग में 3 पॉलीथिन की थैलियों में (230 ग्राम, 218 ग्राम, 224 ग्राम) कुल 672 ग्राम पोस्ता भूसी/चुरा पोस्ट/भुक्की बरामद की। पुलिस ने उक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने बताया कि पावटा पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवार से 672 ग्राम चुरा पोस्ट से बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।