7 से 8 किलोमीटर पैदल स्कूल जाने वाली शिलाई की पलक 92.8% से फर्स्ट डिवीजन में पास, शिलाई का किया नाम रोशन।

हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर शिलाई क्षेत्र के रहने वाली पलक ने हाली में बाहरवी के आए रिजल्ट में बेहतर अंको से फर्स्ट डिवीजन(92.8%) में पास होकर शिलाई क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।

पलक शिलाई के छोटे से गांव पोटा मानल की रहने वाली है पलक के पिता जी गांव देमाना में बैतोर जेबीटी अध्यापक अपनी सेवाएं दे रहे है।
पलक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिलाई की छात्रा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पलक का घर स्कूल से लगभग 7-8 किलो मीटर दूर है

 

इस दूरी को पलक पैदल ही तह करके स्कूल जाती है ।आपको बता दे की दसवीं में अच्छे अंको से पास होने वाली पलक को हाली मुख्यमंत्री योजना में लैपटॉप भी मिल चुका है । पलक के शानदार प्रदर्शन ने पूरे शिलाई क्षेत्र का नाम रोशन किया कर दिया है ।
 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया