8 ग्राम स्मैक(चिट्ठा) और 63000/- नकदी के साथ माँ बेटे गिरफ्तार

8 ग्राम स्मैक(चिट्ठा) और 63000/- नकदी के साथ माँ बेटे गिरफ्तार
पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सुन्दरी पत्नी बादल निवासी वार्ड न.10 नजद कृपाल शिला गुरुद्वारा देवीनगर पाँवटा साहिब जिला सिरमौर हि.प्र. व अक्षय पुत्र बादल निवासी वार्ड न0 10 देवीनगर तह० पावँटा सा० जिला सिरमौर हि०प्र० जो अपने घर से स्मैक/चिट्ठा बेचने का अवैध कारोबार करते थे
तलाशी के दौरान पुलिस को घर से 8 ग्राम स्मैक/चिट्ठा व नकदी 63000/- रूपए मौके से बरामद हुआ है।
जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में उपरोक्त दोनो आरोपीगण के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है पंजीकृत किया गया है मामले में जांच जारी है ।