BKD स्कूल के तीन टाॅपर्स के 95.8 फीसदी अंक, हर्षमीत कौर, रतिका तथा पराग ने दिखाया जलवा ।
BKD स्कूल के तीन टाॅपर्स के 95.8 फीसदी अंक, हर्षमीत कौर, रतिका तथा पराग ने दिखाया जलवा ।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें पाँवटा साहिब के देवीनगर स्थित बी. के. डी. सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया है।
विद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने एक बराबर अंक हासिल कर अनोखी मिसाल पेश की है। स्कूल की हर्षमीत कौर, रतिका तथा पराग तीनों ने ही 666 अंक (95.8%) अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही अलीशा ने 663 अंक (95%) प्राप्त कर दूसरा तथा हीना चौहान ने 650 अंक (95%) प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
आयशा, हीना तथा पराग ने हिन्दी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए तथा हीना और रतिका ने गणित विषय मे 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। 27 विद्यार्थि फर्स्ट डिविजन तथा शेष सेकेंड डिविजन से उत्तीर्ण हुए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक कमेटी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों व शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी। साथ ही इस खुशी पर 09 मई को विद्यालय में अवकाश घोषित किया गया।