नहीं रहे गुरु नानक मिशन स्कूल के पूर्व निदेशक बीएस सैणी
गुरू नानक मिशन स्कूल के पूर्व निदेशक,बीएस सैणी की आज ह्रदयघात से मौत हो गई। बीएस सैनी कई दिनो से बिमार चल रहे थे।
आज उन्होने पांवटा साहिब के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। आज सुब ह उनके सीने में दर्द उठा,जिसके बाद परिजन उनको सुरजपुर के पास निजी अस्पताल ले गए जहां पर उनकी मौत हो गई।
अस्पताल के डाक्टरो ने बताया कि ह्रदयघात के कारण उनकी मौत हुई है। बीएस सैणी पांवटा के नामी गुरू नानक मिशन स्कूल में बतौर निदेशक सेवाएं देते रहे। उनकी लगन और मेहनत के कारण आज यह स्कूल पांवटा का अग्रणी शिक्षण संस्थान है। बीएस सैणी की मौत से पांवटा शोक स्तब्ध है।