देवभूमि शर्मसार : सगे दादा ने किया पोती से दुष्कर्म, मामला दर्ज दादा गिरफ्तार !
हिमाचल प्रदेश को शर्मसार कर एक कलियुगी दादा द्वारा अपनी नाबालिग पोती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक मूक-बाधिर नाबालिग लड़की जोकि उपमंडल भोरंज के एक गांव से संबंधित है तथा सुंदरनगर के एक निजी स्कूल में पढ़ती है।
अगस्त माह में वह स्कूल में छुट्टियां होने पर अपने घर आई थी और 17 अगस्त को छुट्टियां खत्म होने पर अपने स्कूल सुंदरनगर वापस चली गई थी। स्कूल जाकर लड़की ने अपने अध्यापक को इस बारे में जानकारी दी। स्कूल की प्रधानाचार्या ने पुलिस थाना सुंदरनगर में शिकायत दर्ज करवाई है कि घर में छुट्टियों के दौरान उसके दादा ने उसके साथ गलत काम किया है।
इस बारे में थाना प्रभारी भोरंज एसएस धीमान का कहना है कि भोरंज क्षेत्र की नाबालिग लड़की सुंदरनगर में विशेष स्कूल में पढ़ती है। वह छुट्टियों में घर आई थी और घर में उसके सगे दादा ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। दुष्कर्म के आरोपी दादा को भोरंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है।