EPF खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी: खाते में 8.15 फीसदी की दर से आएगा ब्याज का पैसा
EPF खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी: खाते में 8.15 फीसदी की दर से आएगा ब्याज का पैसा
सावन माह में केंद्र सरकार ने ईपीएफ खाताधारकों को बड़ा तोहफा दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8.15 फीसदी ईपीएफ रेट को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।
यानी कि छह करोड़ से ज्यादा ईपीएफ खाताधारकों को 8.15 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा।
वित्त मंत्रालय की सहमति के बाद ईपीएफओ ने सभी जोनल ऑफिसेज के इंचार्ज को पत्र लिखकर ये सूचित किया है कि भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने ये जानकारी दी है
केंद्र सरकार 2022-23 के लिए सभी ईपीएफ खाताधारकों के ईपीएफ में 8.15 फीसदी ब्याज क्रेडिट किए जाने को मंजूरी दे दी है।
ईपीएफओ ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त महीने में ब्याज का पैसा खाते जमा
हो जाएगा।