ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर, मौके पर मौत
सोलन जिले के तहत नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सरवन सिंह निवासी रोपड़ के तौर पर हुई। जानकारी के अनुसार युवक किसी निजी कंपनी में काम करता था जोकि नालागढ़ से स्वारघाट की ओर बाइक पर जा रहा था।
जब वह बाइक लेकर कुंडलू के समीप पहुंचा तो इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिर गया और ट्रक का टायर उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। वहीं बाइक को टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक को मौके से भगा ले गया।
डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस चौकी जोघों की टीम ने मौके पर पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है और फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।