HPBOSE: 93.95 फीसदी रहा 12वीं कक्षा का रिजल्ट, छात्राओं ने मारी बाजी

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ( HPBOSE)ने आज 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम (Result)घोषित कर दिया है। इस बार परीक्षा परिणाम टर्म -1 व टर्म-2 की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया गया है।
इस वर्ष 87 हजार 871 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी जिनमें से 82, 342 छात्र उत्तीर्ण हुए है। इस प्रकार 12वीं कक्षा का रिजल्ट 93.95 फीसदी रहा है।
12 वीं कक्षा की टर्म-2 की परीक्षा 22 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की थी। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश सोनी ने कहा कि कला , साइंस एवं विज्ञान संकाय की मेरिट में छात्राओं ने बाजी मारी है।