अंतर्राष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा ने भरा नामांकन, आम आदमी पार्टी के टिकट पर नाहन से लड़ेंगे चुनाव
नाहन विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा और राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र ठाकुर ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय नाहन में नामांकन पत्र दाखिल किया।
मीडिया से बात करते हुए अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक बार बीजेपी एक बार कांग्रेस की सरकार राज करती आई है परंतु इस बार हिमाचल में रिवाज बदलेगा और तीसरा विकल्प प्रदेश में सरकार बनाएगा।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक बीजेपी और कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में केवल जनता का शोषण किया है उसमें चाहे कर्मचारी वर्ग हो या फिर आम आदमी।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राम की सेना है जो बीजेपी और कांग्रेस की लंका को ढायेगी। इस बार प्रदेश में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के नाम पर वोट पड़ेगा। इन्हीं मुद्दों पर आम आदमी पार्टी प्रदेश में चुनाव लड़ रहे हैं और विजय हासिल कर सरकार बनाएगी।
वहीं राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र ठाकुर ने भी आज नामांकन पत्र दाखिल किया उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें समर्थन देती है तो सबसे पहले वह समाज में जातिगत आरक्षण को समाप्त करने की कोशिश करेंगे
आर्थिक आधार पर आरक्षण को लागू करने का प्रयास करेंगे इसके अलावा क्षेत्र की जनता की जो भी समस्याएं होंगी उनका समाधान वह प्राथमिकता के आधार पर करने का प्रयास करेंगे।