NH – 707 ( पांवटा – शिल्लाई मार्ग) पर गहरी खाई में गिर ट्राला
NH – 707 ( पांवटा – शिल्लाई मार्ग) पर गहरी खाई में गिर ट्राला
पांवटा साहिब -शिलाई NH-707 पर बुधवार को शिल्ला गांव के समीप एलएनटी से लदा ट्राला गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ट्राले और एलएनटी मशीन के परखच्चे उड़ गए।
गनीमत ये रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार शिलाई से एक ट्राला एलएनटी मशीन लेकर कफोटा की ओर आ रहा था कि शिल्ला के समीप चढ़ाई में किसी तकनीकी खराबी के चलते वाहन अचानक रुक गया। चालक ने तुरंत क्लीनर को बाहर उतरकर गाड़ी के नीचे पत्थर की ओट लगाने के लिए कहा।
खड़ी चढ़ाई में गाड़ी रुकने के बाद चालक खुद भी नीचे उतरा। इस बीच खराबी जांचने के दौरान ओट लगे पत्थर के टूटने से ट्राला पीछे की ओर चल पड़ा। इस दौरान चालक 48 वर्षीय पंकज ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, जिस से उसे हल्की चोटें भी आई है।
चालक पांवटा साहिब के किशनकोट का रहने वाला बताया जा रहा है। उधर, शिलाई पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।