महिलाये कर रही आजाद प्रत्याशी सुनील के लिए चुनावी झंडे तैयार
पाँवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील चौधरी की चुनावी तैयारी में महिला शक्ति अभूतपूर्व योगदान कर रही है, और ऐसा कहीं न कहीं पहली दफा हो रहा हैं ज़ब किसी प्रत्याशी के लिए महिला शक्ति अपने हाथों से चुनावी सामग्री तैयार कर रही हो।
आर्थिक रूप से कमजोर सुनील चौधरी की मदद के लिए गांव व आसपास की महिलाएं अपना कीमती समय निकालकर चुनाव प्रचार सामग्री की तैयारी में पूरी लगन के साथ जुटी हुई हैं
मातृशक्ति द्वारा बनाए कपड़े के झंडो को घरों में लगाया जा रहा है,पांवटा साहिब की जनता ने इस बार उन्हें जनसेवक चुनकर विधानसभा भेजने का मन बना लिया है।
इसी तैयारी में महिलाएं पूरे दमखम के साथ सुनील चौधरी के चुनाव प्रसार सामग्री की तैयारी में अपना पूर्ण योगदान दे रही हैं।
इस मौके पर सुनील चौधरी सहित रामकुमार, अंकुश, प्रमोद,हंसराज, राकेश, रविन्द्र, सुरेन्द्र पाल आदि लोग उपस्थित रहे।