कमेटी का गठन, मामले में जांच शुरू…..
विकास खंड पांवटा साहिब की कुंडियों पंचायत के प्रधान और जेई के खिलाफ पंचायत के ही एक युवा ने मोर्चा खोला दिया है ।
युवा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर बताया कि पंचायत प्रधान कुंडियों और जेई की मिलीभगत से सरकारी पैसे का दुरुप्रयोग किया गया है।
उन्होंने कहा कि पंचायत ने बनी सड़के घटिया सामग्री से बनी है और जो एम फार्म दिए गए है वो फर्जी है उनकी जांच होनी चाहिए। सड़कों में क्रेशर सामग्री का इस्तेमाल होना था लेकिन पंचायत प्रधान और जेई कि मिलीभगत से सड़कों में बाता नदी या किसी और नदी का घटिया माल लगाया गया है । यदि सड़कों के सैंपल भरे जाए तो सब दूध का दूध और पानी का पानी ही जाएगा ।

युवा आरिफ ने और भी बहुत मुद्दे अपने शिकायत पत्र में लिख कर मुख्यमंत्री की भेजे है जिन सभी मुद्दों की जानकारी आपको साझा की जाएगा ।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास जैसे ही ये शिकायत पत्र पहुंचा तो सीएम साहब ने बीडीओ पांवटा साहिब को एक कमेटी का गठन करने की कहा जिसका गठन किया जा चुके है और कमेटी इस पूरे मुद्दे की जांच कर रही है ।
हमारी टीम की बातचीत पंचायत प्रधान से नहीं हो पाई है पंचायत प्रधान जल्द बातचीत करके उनका पक्ष भी जनता के सामने रखा जाएगा ।
फिलहाल देखना ये होगा कि जांच कमेटी इस पूरे मुद्दे पर क्या कार्रवाई करती है इस पूरे मामले की अपडेट हिंद हिमाचल टीम आपको देती रहेगी ।