गुटपचर ने दी सूचना, फिर क्या पहुंच गई पांवटा पुलिस, 12 ग्राम स्मैक बरामद।
पांवटा साहिब में दिनप्रतिदिन नशे का काले कारोबार करने वाले तस्कर बढ़ते जा रहे है, लेकिन कुछ समय से पांवटा पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है जिसमें पुलिस किसी को भी छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रही है ।
बीते दिन पुलिस ने मुखबरी के आधार पर पांवटा साहिब के देवीनगर वार्ड नंबर 10 यानी नशे का गढ़ पर एक रिहायशी मकान में छापेमारी के दौरान 12 ग्राम स्मैक बरामद की है।
आरोपी का नाम विक्की कुमार पुत्र रतन लाल निवासी देवीनगर के रूप में हुई है, पुलिस में ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच चालू कर दी है ।