सिरमौर पुलिस ने यमुना घाट बैरियर के पास 3000 के करीब कैप्सूल पड़े। जिसमें सी आई ए की टीम अजय और उसके साथियों ने इतनी बड़ी खेप को पकड़ सिरमौर पुलिस का नाम ऊंचा कर दिया है।

वहीं डीएसपी मानवेंद्र के आदेश के अनुसार नशा मुक्त हिमाचल के लिए काम कर रहे पुलिस कर्मियों को । डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर के आदेश अनुसार सी आई ए का काम सराहनीय है।

वहीं डीएसपी मानवेंद्र ने कहा कि नशा माफियाओं को किसी भी हालत में बक्सा नहीं जाएगा।

अब किसी भी बैरियर से क्रॉस करना नशा माफिया के लिए बना रहेगा चुनौती पुलिस की सीआईए टीम डीएसपी के आदेश पर रहेगी तैनात।