पांवटा साहिब में एक दर्दनाक मामला सामने आया। सती वाला स्थित लिबर्टी फैक्ट्री के GM अमित कुमार जिनकी उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है, उन्होंने फंदा लगाकर आत्म#हत्या कर ली है ।
जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर श#व को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है वर्तमान में वह पांवटा साहिब के शमशेरपुर में रह रहे थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अमित कुमार पर काफी देनदारियां थी और लोगों की देनदारी के कारण वे काफी तनाव में जीवन व्यतीत कर रहे थे।

बता दे कि शहर के कई नामी गिरामी हस्तियां के 3 करोड़ से अधिक की देनदारियां थी। लगातार लोग उन्हें पैसे के लिए परेशान कर रहे थे। जिसके कारण दबाव में आकर उन्होंने आत्म#हत्या कर ली।
वीरवार को सुबह पुलिस को सूचना मिली की सती वाला स्थित लिबर्टी फैक्ट्री में उन्होंने फं#दा लगाकर आत्म#हत्या कर ली है पुलिस ने श#व को फंदे से निकाला और शव ग्रह में रखवा दिया है पोस्ट#मार्टम के बाद श#व परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

