पांवटा साहिब के पीपलीवाला पंचायत के उप प्रधान जाहिद हुसैन पीपलीवाला पंचायत के विकास के लिए दिन रात लगे हुए है
जाहिद हुसैन ने पंचायत के वार्ड नंबर 6 में शेरखान , युसूफ अली के घर के आगे पाइप लाइन का काम शुरू किया है

जाहिद हुसैन ने बताया कि युसूफ, शेर खान और वार्ड मेंबर हनीफ ने मुझसे संपर्क किया और उन्होंने बोला कि हमारे घर में पशुओं का जो भूसा है वह पूरा का पूरा खराब हो गया है और घर में भी बरसात का पानी काफी नुकसान करता है

जिस से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे बरसात का पानी निकालने के लिए पाइप लाइन का बिछाना बहुत जरूरी है
लोगों की समस्या को समझते हुए उप प्रधान जाहिद हुसैन ने फैक्ट्री से पाइप मंगवाए और काम चालू कर दिया।

आपको बता दे कि जाहिद हुसैन ने कुछ दिनों पहले अपने निजी खर्चे से पंचायत में एक सड़क निर्माण भी करवाया था, जिसके बाद अब निजी खर्चे से पाईप लाइन का काम करवा रहे है
वही जाहिद हुसैन ने कहा कि पंचायत हमारी जिम्मेदारी है और लोगों की समस्याओं का हल करना हमारा कर्तव्य है

