पुलिस थाना माजरा में मोमिन खान निवासी भगवानपुर दवारा अपनी मोटर साइकिल चोरी की शिकायत की जिस पर पुलिस थाना माजरा मे FIR पंजीकृत करके तुरंत कार्यवाही करते हुए
24 घंटे के भीतर 2 चोरी हुई मोटर साइकिल तथा वारदात मे शामिल 3 चोर क्रमशः ऋतिक निवासी सहारनपुर उ.प्र., सादान निवासी लखीमपुरखीरी उ.प्र. , रोहित कुमार निवासी सहारनपुर उ.प्र. को गिरफ्तार किया है ।

यह त्वरित कार्यवाही ASI आशीष कुमार , आ0 संजेश कुमार, आ0 चमन लाल, आ0 राहुल, आ0 प्रेम शर्मा की टीम दवारा करी गई है। आरोपीयों को दिनांक 04.07.25 को माननीय अदालत मे पेश किया जाएगा तथा पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल करके गहन पूछताछ की जाएगी।

